Adipurush: राम ने मुझको पाने के लिए शिवजी का धनुष तोड़ा था लेकिन अब आपको रावण का घमंड तोड़ना है हनुमान जी राम के भक्ति के सामने जानकी के द्वारा कहा गया यह संवाद फिल्म आदि पुरुष का सेंट्रल थीम है बचपन से ही हमारे बुजुर्गों के द्वारा हमें रामायण और रामलीला में राम जी के द्वारा न्याय और अन्याय की कहानी पर अन्याय पर न्याय की जीत की कथा सुनते आए हैं और पढ़नते आए हैं
तानाजी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके ओम राउत ने आज की नई पीढ़ी के लिए महाकाव्य को संदेश केवल के द्वारा बड़े पर्दों पर सीक्वल कर दिया है मगर वह यह समझने में चूक गए थे कि दर्शकों को शुरू से ही रामायण को देखने और सुनने का आदि और उसकी छवियां उनके दिलों में बसी हुई है ऐसे में उनकी छवियों के साथ एक्सपेरिमेंट में सावधानी बरतना जरूरी है इसमें उनकी यही भूल हो गई थी.
Adipurush फिल्म की कहानी
इस फिल्म में आदि पुरुष फिल्म की कहानी की शुरुआत इस प्रकार होती है रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की तर्ज पर होती है इस फिल्म में राम सिया राम सिया राम जय जय राम गीत के माध्यम से बैकड्राॅप में राम और सीता का विवाह राजा दशरथ से मांगे गये तीन वचन ,राम, सीता का लक्ष्मण के साथ वनवास ,छोटे भाई भारत के द्वारा पादुकाएं ले जाना और जैसे प्रसंग ,आदर्श दिखाएं गए है.
Adipurush के सुपरस्टार
राम प्रभास है सीता कृति सेनन है और शेेष सनी सिंह के साथ पिता को दिए गए वचनों का पालन करने के लिए वनवास चले गई दूसरी तरफ रावण की बहन अपनी कटी हुई नाक को लेकर अपने भाई रावण के पास गई और दुख में जाकर बोलती है, बिलाप करती है वह अपने भाई रावण से बदला लेने के लिए माता सीता के अपहरण को उकसाती है. जंगल में सीता को एक स्वर्ण हिरण दिखाई देता है जिसे पाने के लिए वह इच्छा जताती है सीता की इच्छा पूरी करने के लिए राम हिरण के पीछे दौड़ते हैं इस बात से अनजान कि वह छलावा था लक्ष्मण को अपने भाई राम की मदद की आवाज सुनाई देती है
और लक्ष्मण सीता से रेखा पार न करने के लिए कहता है और राम की तलाश में निकल जाता है उसके जाने के बाद रावण वहां साधु का भेष बनाकर भीख मांगने आता है और जानकी का हरण कर ले जाता है उसके बाद इस फिल्म में राम के द्वारा सुग्रीव और हनुमान के साथ लंका का अंत और लंकेश्वर का अंत क्लाइमेक्स में दिखाई देता है और उससे पहले बीच में जटायु रावण का युद्ध, शबरी के बेर, बाली सुग्रीव का मल युद्ध, रामसेतु का बनाना, हनुमान के द्वारा संजीवनी बूटी लाना, इंद्रजीत और मेघनाथ वध जैसे बहुत से प्रसंग दिखाए गए हैं.
फिल्म Adipurush का Trailer
फिल्म Adipurush का रिव्यू
इस फिल्म ने इसके पहले सीन की जनता के द्वारा काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उसके बाद इसमें बहुत बदलाव किए गए थे मगर जो मूल चीज थी वह नहीं बदली वीएफएक्स के मैटर में फिल्म एक विजुअल ट्रीट साबित होती है जो कि इसमें दो राय नहीं है मगर CJI की कुछ खामियां रह गई थी इस फिल्म में 2D में वीएफएक्स और CJI का काम प्रभावशाली नहीं था जबकि 3D में यह दमदार रही थी सबसे बड़ी समस्या यह आती है की स्क्रीनप्ले और डायलॉग कैसे होंगे
इसमें मनोज मुंतसिर के लिखे गए डायलॉग जहां राम और रावण के सचित्र हिंदी संवाद होता है जैसे की, जानकी में मेरे प्राण बस्ते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी प्यारी है. यह बोलते हुए नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर बजरंग देवदत्त और इंद्रजीत वत्सल सेठ, तेरी बाप की जलेगी, बुआ का बगीचा समझा है क्या ?जैसे संवाद बोलकर वे उपहास का पात्र बन जाते हैं.
Adipurush का प्रदर्शन
निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म को मॉडर्न लुक देने के लिए रावण की सोने की लंका को ग्रेइस कैसल जेसा लुक दिया है जो कि रावण की सोने की चमचमाती लंका के बिल्कुल विपरीत है, हैरी पॉटर या गेम आफ थ्रोंस के किले की तरह दिखती है इस फिल्म में 3 घंटे का रन टाइम तब और खलने लग जाता है जब दूसरे हाफ में कहानी सिर्फ VFX से सजे हुए राम और रावण के युद्ध में उलझ कर रह जाती है
जबकी इंटरवल के पहले की कहानी विजुअल इफैक्ट्स के साथ बहुत अच्छी लगती है डायरेक्टर ने इसमें अहिल्या, मेघनाथ वध जैसे रामायण के कई प्रसंगों को नहीं दिखाया है बाली और सुग्रीव को वानवरों का विशुद्ध रूप प्रदान कर दिया है और रावण का लुक कॉस्टयूम और उसके अस्त्र-शस्त्रों को बहुत ज्यादा मॉडर्नाइज कर दिया है रावण को एक पिशाच जैसे जीव की सवारी करते हुए दिखाया गया है उसके अस्त्र-शास्त्र गेम आफ थ्रोंस की याद दिलाते है.
Adipurush Background स्कोर
बैकग्राउंड स्कोर संचित अंकित बल्हारा का बहुत ही दमदार रहा है लेकिन अजय अतुल के संगीत में गाने उतने अच्छे नहीं बन पाए ना ही ज्यादा कमाल दिखा पाए हां जय सियाराम राजाराम और तू है शीतल धारा सुनने में अच्छे लगते हैं.
Adipurush फिल्म में प्रवास,सैफ अली खान
आदिपुरुष फिल्म में प्रवास ने राम का रोल संयमित और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में निभाया है और रावण के रूप में सैफ अली खान ने अपना रोल खूब निभाया है और खूब जाए भी हैं लेकिन मॉडर्न और डिजिटल तकनीक के माध्यम से उनका कद कठी कुछ ज्यादा ही भयानक और विशाल का दिखायी गयी है दूसरी तरफ जानकी के रूप में कृति सेनन परफेक्ट रही है और सुंदर दिखने के लिए उन्होंने दमदार किरदार निभाया है लेकिन उन्हें उतना स्क्रीन स्पेस नहीं किया गया था
लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह में ज्यादा तेजी नजर नहीं आती है जिसके लिए लक्ष्मण पहचाने जाते हैं और बजरंग के रूप में देवदूत ने अपने सचित्र का खूब न्याय किया है और इंद्रजीत की भूमिका में वत्सल सेठ को अच्छा खासा स्क्रीन स्पेस मिला था जिन्होंने अपना किरदार खूबसूरती से निभाया है मंदोदरी के किरदार में सोनल चौहान केवल दो सीन में ही नजर आती है.
Adipurush पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया था
आदि पुरुष फिल्में ने हिंदू महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म आदि पुरुष ने हिंदुओं और फिल्मों में दिखाए गए भगवानों की अद्भुत चलचित्रों से भक्तों की भावनाओं को बहुत अहित किया था इसलिए फिल्म को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई थी
Adipurush कब होगी लॉन्च और आदि पुरुष का बजट
फिल्म आदि पुरुष 500 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई थी और यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रही है इस फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी फरवरी 2021 में स्टार्ट हुई थी और नवंबर 2021 में समाप्त हुई थी इसका प्राथमिक मूल्यांकन मुंबई में हुआ था यह फिल्म 16 जून 2023 को सभी सिनेमाघर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी
Adipurush का लाइफटाइम का कलेक्शन
सोमवार के दिन इस फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की थी बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की यह आदि पुरुष हिंदी फिल्म का कुल कलेक्शन 143 करोड़ रहा था और यह 143 करोड़ मे सिमट रह गई यह हिंदी भाषा की फिल्म का कलेक्शन है.
हनुमान जी का असली नाम क्या है
बहुत लोग यह नहीं जानते हैं कि हनुमान के बचपन का नाम मारुति है जो की उनके बचपन का सबसे पहला नाम था जो देवी अंजना के पुत्र होने से अंजनी पुत्र व आंजनेय कहा जाता है तो वही हनुमान को पिता के नाम केसरी से भी जाना जाता है