how to apply ayushman card | आयुमान कार्ड अप्लाई कैसे करे ?

0
259

how to apply ayushman card जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की ayushman card क्या है. और यह कैसे काम करता है, ayushman card (pradhan mantri jan arogya yojana) की शुरुवात 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड राज्य के राजधानी रांची शहर में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्व्रारा लॉन्च किया गया था.

ayushman card (p.m.j.a.y.) योजना के अंतर्गत 10 करोड़ परिवारों या 50 करोड़ भारतियों के लिए स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है. जिसमे सूचिबद्ध सभी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल शामिल है, जहा पर आपका प्रति वर्ष मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज होगा।

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (p.m.j.a.y.) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ayushman card बनवाना होगा। और आपके मन में यह सवाल होगा, how to apply ayushman card आयुमान कार्ड अप्लाई कैसे करे तो निचे के स्टेप को फॉलो करके आप अपना ayushman card बना सकते है. क्योकि राशन कार्ड के सदस्य में जिनका भी नाम है. सभी का ayushman card बनेगा

ayushman card eligibility | आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

how to apply ayushman card आयुमान कार्ड अप्लाई कैसे करे. आप भी अगर यही सोच रहे है, तो सबसे पहले आपको ayushman card eligibility आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता के बारे में जानना होगा। पहले ayushman card eligibilityके लिए 2011 जनगड़ना के अनुसार secc डाटा में आपका नाम होना चाहिए। मगर ayushman card eligibility में कुछ चेंज हुवा है. अभी जिनका भी गरीबी रेखा का राशन कार्ड है चाहे वह apl हो या bpl दोनों ही राशन कार्ड के सदस्य ayushman card के लिए पात्र है. चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र के हो, या शहरी क्षेत्र के नागरिक हो.आप ayushman card के लिए पात्र है और अपना ayushman card बनवा सकते है.

how to apply ayushman card | आयुष्मान कार्ड अप्लाई कैसे करे

आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए दो तरीका है. पहला तरीका है, खुद से ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर से आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसमें एक कंडीशन है कि आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है. तभी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसके बाद सबमिट कर सकते है.

दूसरा तरीका है. किसी CSC (common sirvice center) में जा कर आयुषमान कार्ड बनवाना। इसमें आपको आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है इसमें फोटो ऑप्शनल है, आधार कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आधारकार्ड में जो फोटो है, उसी को आयुष्मान कार्ड में ले लेलेता है. और अगर आपको दूसरा फोटो आयुष्मान कार्ड में चाहिए तो एक पासपोर्ट साइज फोटो ले के जाना होगा।

ayushman card online apply | आयुष्मान कार्ड खुद से अप्लाई कैसे करे?

आयुष्मान कार्ड खुद से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद निचे के स्टेप को फॉलो करे

  • ayushman card साइट पर आने के बाद उसमे खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के लिए लेफ्ट साइड में register का option दिखाई देगा।
  • आयुष्मान कार्ड में रजिस्टर करने के लिए state, district name, mobile number, email id, name, gender, dob को सही से भर कर सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा।
  • सब्मिट करने के बाद login पर क्लिक करना होगा।
  • login करने के लिए जो मोबाइल नंबर से उसी को enter करे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा
  • उस otp को सबमिट करे और login करे.
  • login करने के बाद left side में integrated पर क्लिक करे
  • उसमे सर्च id के option पर जाए
  • फिर अपना स्टेट select करे,योजना का नाम, राशन कार्ड या आधार कार्ड दोनों option में एक को select करे
  • अगर आधार कार्ड वाला option सेलेक्ट है तो अपना आधार नम्बर डालकर सर्च करे.
  • सर्च करने के बाद आपके पुरे परिवार का नाम शो होगा उसमे से आपका नाम चुने।
  • अपना नाम चुनने के बाद आधार कार्ड में जो नाम है वो पूरा नाम आ जायेगा,
  • उसमे पिता का नाम, मोबाइल नंबर,dob, प्लेस, भरने के बाद
  • फिंगर, मोबाइल और आईरिस का ऑप्शन दिखाई देगा
  • मोबाइल वाला ऑप्शन में मोबाइल नंबर डालकर सब्मिट करे फिर otp आएगा उसे सब्मिट करे
  • उसके बाद नेक्स्ट पेज में कैप्चा कोड को fill करे और सबमिट पर क्लिक करे
  • आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा

ayushman card apply common service center | csc से आयुष्मान कार्ड अप्लाई

अगर आप खुद से आयुष्मान कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते तो csc (common service center ) में जा कर वहा से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है

  • ayushman card साइट पर आने के बाद उसमे csc id को रजिस्टर करना होगा
  • csc id रजिस्टर करने के बाद उसी से login करना होगा
  • login करने के बाद left side में integrated पर क्लिक करे
  • उसमे सर्च id के option पर जाए
  • फिर अपना स्टेट select करे,योजना का नाम, राशन कार्ड या आधार कार्ड दोनों option में एक को select करे
  • अगर आधार कार्ड वाला option सेलेक्ट है तो अपना आधार नम्बर डालकर सर्च करे.
  • सर्च करने के बाद आपके पुरे परिवार का नाम शो होगा उसमे से आपका नाम चुने।
  • अपना नाम चुनने के बाद आधार कार्ड में जो नाम है वो पूरा नाम आ जायेगा,
  • उसमे पिता का नाम, मोबाइल नंबर,dob, प्लेस, भरने के बाद
  • फिंगर, मोबाइल और आईरिस का ऑप्शन दिखाई देगा
  • फिंगर प्रिंट का ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • आपके सिस्टम में कोई भी फिंगर फ्रिंट डिवाइस लगा होना चाहिए
  • सिस्टम में डिवाइस लगा है तो scan पर क्लिक करे
  • उसके बाद डिवाइस में कस्टमर का अंगूठा लगवाए
  • और सबमिट पर क्लिक करे
  • उसके बाद नेक्स्ट पेज में कैप्चा कोड को fill करे और सबमिट पर क्लिक करे
  • आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा

निष्कर्ष

अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है, तो हमारे द्वारा ऊपर जो स्टेप बताया गया है उसको फॉलो करके बड़े आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते और अगर आयुष्मान कार्ड से जुडी कुछ और जानकारी चाहिए तो हमें comment के माध्यम से पूछ सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here