Mission Majnu 2023: चलिए बात करते हैं एक ऐसे जांबाज की जिसने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी

Mission Majnu 2023: चलिए बात करते हैं एक ऐसे जांबाज की जिसने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और उसको मुंह की खानी पड़ गई थी यह एक ऐसे बेनाम नायक की कहानी है जिसने हिंदुस्तान की हिफाजत के लिए ” मैं कुछ भी कर सकता हूं यह कहानी है ऐसे बेनाम नायक की जिसकी जाबाजी जासूसी के कारण पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ गई थी यह एक शांतनु बागची के निर्देशन में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर Mission Majnu एक बार फिर रॉ की इंटेलिजेंस एजेंट के कारनामों का बखान करती फिल्म है इस फिल्म में 70 के दशक को और उसकी कहानी को दर्शाया गया है यह उस समय की कहानी है जब 1974 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत के पहले सफल परमाणु परीक्षण किया गया था लेकिन इस परमाणु परीक्षण से बाकी देशों के बीच खलबली मच गई थी क्योंकि अमेरिका ने भारत पर कई तरह की प्रबंध भी लगा दिए थे उसे समय वहीं पाकिस्तान में भी भारत की इस उपलब्धि पर तिलमिला और भयंकर रूप मच गया था उसके बाद पाकिस्तान परमाणु बम बनाने की कवायत में चोरी चुपके छूट गया था

Mission Majnu Movie Story

फिल्म Mission Majnu सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है जिसमें अमनदीप अजीत पाल सिंह और तारीफ एक भारतीय जासूस है जिसने पाकिस्तान में दरजी के रूप में रहकर जासूसी की थी वह जासूस पाकिस्तान में रहकर वहां की संगीत गतिविधियों को भारत को सूचना के जरिए बताया करता था उसमें तारीख के पिता पर देशद्रोही होने का आरोप लगा दिया था फिर उसके बाद उसे कलंक को मिटाने के लिए अमनदीप किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो गया था इसके चलते रॉकी और से उसे एक मिशन दिया जाता है जो की उसे पाकिस्तान में जाकर परमाणु संयंत्रों का पता लगाने का था और परमाणु बनाने के सेंट्रो को रोकना था और उसके बाद जासूस की इस राह में तारीख को नेत्रहीन नसरीन रश्मिका मंडाना से प्यार हो जाता है और वह उसे वहीं पर शादी कर लेता है उसके बाद वह पिता बनने वाला होता है तो बाद में उसे पता चलता है की असल में रश्मिका मंडाना इस भारतीय अंदर कर एजेंट का हिस्सा थी और वह खुद एक अंदर कर एजेंट कर रही थी

Mission Majnu Movie

दूसरी तरफ पाकिस्तान गुप्त परमाणु परीक्षण का जाल बिछा रहा था और उसके बाद वह अपने मिशन के दौरान तारीख अन्य दो जासूस हो कुमुद मिश्रा और सारे हाशमी से वहां पर मिलता है आगे तारीफ इन दोनों रो एजेंट के साथ मिलकर क्या वहां पाकिस्तान में चल रहे गुप्त परमाणु परीक्षण के कारनामे का पर्दाफाश कर पाएगा या नहीं क्या तारीक नसरीन को अपने अमनदीप होने की सच्चाई से अवगत करा पाएगा या नहीं क्या वह अपने ऊपर लगे देशद्रोही के बेटे होने के दाग को मिटा पाएगा इन सवालों के सभी जवाब आपको फिल्म को देखने के बाद ही मिल सकते हैं तो इसलिए आपको फिल्म देखी आगे की कहानी उसे पता रहेगी हम आपको पूरी गाने नहीं बस बता सकते हैं

Movie Mission Majnu Review

बॉलीवुड इंडस्ट्री के भारतीय जासूसों पर इससे पहले कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें एक था टाइगर बेबी मद्रास कैफे राजी मुखर्जी जैसी फ़िल्में बनी है इसलिए निर्देशक के रूप में शांतनु बागची भी इस धागे को पकड़ते हुए आगे बढ़ गए हैं उनकी यह फिल्म की स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है यह फिल्म बहुत ही ज्यादा सही रही है किस फिल्म में कुछ भी ऐसा नया प्रश्न में कमी नहीं छोड़ी निर्देशक फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी और किरदारों को विकसित करने में थोड़ा समय लेता है लेकिन बाद में जो असल मुद्दे पर आती है तो फिल्म काफी ज्यादा गंभीर और दिलचस्प हो जाती है और फिल्म को देखने में आनंद भी आता है तारीफ और नसरीन की प्रेम कहानी फिल्मी लगती है लेकिन जासूसी फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह होता है कि रहस्य और रोमांच से भरी रहे फिल्में इन दोनों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तथा चरित्र के विकास में काफी लापरवाही नहीं बढ़ती गई है सब का चरित्र सब कुछ अच्छा है देशभक्ति का ऐसा मौसम जोड़ा है की फिल्म को आप देखते ही रह जाएंगे इस फिल्म में इंडिया और पाकिस्तान के जरिए एक देशभक्त वाले सीन को फोर्स किया जाता है और इस फिल्म में देशभक्ति का नजारा दिखाया जाता है

Mission Majnu Movie Music

इस फिल्म के संगीत के बारे में बात करें तो ‘रब्बा जानदां’ और ‘माटी को मां कहते हैं’, जुबिन नौटियाल और सोनू निगम की आवाज में शूटिंग बन जाते हैं और फिल्म में इतना संगीत बेहतरीन गाया है कि आप देखते रह जाएंगे साथ में इस फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर के विषय में भी बहुत सारी चर्चा की गई है इसका बैकग्राउंड स्टोरी बहुत अच्छा रहा है बीजेपी सिनेमैटोग्राफी भी बहुत सही रही है तथा संपादन और चुस्त होना भी बहुत अच्छा है तथा पाकिस्तान माहौल को दिखाने के लिए जो डायरेक्ट द्वारा हर जगह हर रंग अक्षर है क्लाइमैक्स बहुत मजबूत दिया गया है फिल्म देखने में बहुत ही अच्छी लगती है

Mission Majnu Movie Sidharth Malhotra and Rashmika Mandana

Mission Majnu Movie में सिद्धार्थ मल्होत्रा तारीख और अमनदीप जैसे अनसुंग हीरो को खूबसूरती और मजबूती से अपना किरदार निभाया था इस फिल्म में किरदारों के तमाम रंगों में से सहायता और सफलता से निभाते हुए देखे हैं इस फिल्म की हीरोइन नेत्रहीन नसरीन की भूमिका में रश्मिका ने अपने चरित्र को मजबूती प्रदान करने की हरचंद कोशिश की थी मगर उनका चरित्र लेयर्ड और सपाट है इस फिल्म में पवन मिश्रा एक बार फिर से चमक रहे थे और सारे हाशमी साबित करते हैं कि वह इस फिल्म में नहीं बल्कि प्रत्येक फिल्मों में हर तरह की भूमिकाओं के साथ न्याय करने में सक्षम है तथा लंबे अंतराल की बात परमिट सिटी को रोड रेड के रूप में पर्दे पर देखना बहुत अच्छा लगता है तथा श्वित भट्ट और जाकिर हुसैन भी बहुत जमे थे।

Mission Majnu Movie Buget And Collection

Mission Majnu Movie ने 38 करोड़ के बजट के साथ इस फिल्म ने लगभग 47.78 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस से और काफी मोटी रकम सैटेलाइट तथा OTT राइट से कमाए थे और इतने रुपए कमाने के बाद यह फिल्म हिट रही थी।

Mission Majnu Movie Trailer

Leave a Comment