जब अली अफजल और वामीका गब्बी की फिल्म खुफिया नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी इस फिल्म की कहानी बुक एस्केप 2 नोव्हेयर पे आधारित है इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के द्वारा किया गया है इस फिल्म में तबू ने राॅ एजेंट की भूमिका निभाई है आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो उससे पहले जान ले इस फिल्म के बारे में.
खुफिया फिल्म विशाल भारद्वाज की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में तब्बू अली अफजल और वामीका गब्बी ने मुख्य भूमिका वाला किरदार निभाया है इस फिल्म की कहानी एक बुक एस्केप 2 नोव्हेयर पर आधारित है इस फिल्म में तब्बू ने जासूस कृष्णा मेहरा का रोल अदा किया है इस कहानी में कृष्ण अपने काम के कारण खुद की फैमिली को समय नहीं दे पाते हैं कृष्णा अपनी फैमिली को और अपने काम को बैलेंस करना चाहती है तो इस वक्त कृष्ण को एक सीक्रेट मिशन सौंप दिया जाता है और यही से उसकी जिंदगी की बहुत सारी परेशानियां शुरू हो जाती हैं क्या कृष्णा अपने देश से गद्दारी करने वालों गद्दारों को पकड़ पाएगी.
फिल्म खुफिया के कलाकारों के किरदार
तब्बू ने कृष्णा मेहरा के रोल में बेहतरीन काम किया है और ऋतु एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का मन जीत लिया है इसके अलावा विशाल भारद्वाज ने यह रोल पहले इरफान खान के लिए लिखा था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद विशाल ने इस किरदार को तबू जो कि कृष्णा है ध्यान में रखते हुए लिखा है एक्ट्रेस कृष्णा ने अपनी किरदार के लिए लोगों को बिल्कुल भी नाराज नहीं किया है इस फिल्म में अली अफजल ने रवी मोहन का किरदार निभाया था रवी मोहन कलाकार के रुपॅ में आपको गुड्डू भैया की झलक देखने को मिल सकती है इस फिल्म में अली नेगेटिव रोल में है और वामिका गब्बी ने रवि मोहन की पत्नी का किरदार अदा किया है.
वामिका नाम अपनी किरदार और कम से लोगों को चौंका दिया है और इस अवसर का जोरदार तरीके से खूब इस्तेमाल किया है आशीष विद्यार्थी ने रोज की की भूमिका निभाई है जो की एक बड़े ऑफिसर हैं
खुफिया फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन
फिल्म की कहानी को इतनी शानदार तरीके से लिखा गया है कि आपको यह महसूस नहीं होगा कि यह फिल्म देखने में बोरिंग है फिल्म खुफिया को रोहन नरूला और विशाल भारद्वाज ने मिलकर लिखा है इस फिल्म की राइटिंग के हिसाब से आपको पता नहीं चलता है की असली मुजरिम कौन है और यह फिल्म दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब हो जाती है विशाल भारद्वाज ने एक अच्छे किरदार के साथ फिल्म की कहानी में लोगों को भटकने नहीं दिया है अगर आप सस्पेंस और ट्रेलर जोनर की फिल्म देखना लाइक करते हैं तो यह फिल्म बहुत ही ज्यादा अच्छी रहेगी.
फिल्म खुफिया में देशभक्त और गद्दार कौन है
यह फिल्म विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक फिल्म है इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और फिल्में में एक्ट्रेस तब्बू लीड रोल में अपना किरदार निभायेगा. उनके अलावा अली अफजल और स्वामी का कवि कलाकार भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले किया है इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी.
कलाकारों का एक डायलॉग है जिंदा आदमी बस एक मांस का टुकड़ा है सबके लिए जब काम करता है तो तब तक एक ऐसेट, नहीं तो लाइबिलिटी बोझ है तब्बू अली फजल और भूमिका गब्बी की सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म खुफिया में ट्रेलर का अंत इस डायलॉग से होता है सोमवार के दिन खुफिया फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था ट्रेलर की शुरुआत से अंत तक सस्पेंस ही सस्पेंस है
इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आप सस्पेंस में रह सकते हो आपको पता नहीं चलेगा कि इस फिल्म में कौन धोखेबाज है कौन गद्दार है और कौन देश प्रेमी है
क्या फिल्म खुफिया सच्ची घटना पर आधारित है
यह फिल्म खुफिया एक सच्ची घटना पर आधारित एक कहानी है इस फिल्म में सरकार की एजेंसी के टॉप सीक्रेट फाइलों को चुराने और गद्दारी करने वाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है इस फिल्म में तब्बू का सभी में में किरदार है तब्बू को एजेंसी के प्रत्येक कर्मचारी पर फायदे चुराने का शक है इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अली अफजल फाइलों की कॉपी करने के बाद उन्हें बाहर ले जाता है
खुफिया फिल्म का ट्रेलर कैसा है
तब्बू इस फिल्म में अपने एक कर्मचारी के घर में कैमरा लगाकर उसे पर निगरानी रखने और उससे उठाए जाने वाले हर कदम पर नजर रखना तब्बू ट्रेलर में बस यही काम करती नजर आई है वामिका गब्बी इस फिल्म में अली अफजल की पत्नी है जो अली अफजल से सवाल करती देख रही है और पूछती है कि इतने पैसे कहां से आए हैं बाद में उसकी पत्नी उससे कहती है की कहीं तुम देश के साथ गद्दारी तो नहीं कर रहे हो लेकिन अली अफजल उसे अलग ही जवाब देता है.
फिल्म का ट्रेलर में अली अफजल कहता है कि मैं एक देशभक्त हूं लेकिन इस सस्पेंस भरी फिल्में में पता नहीं चल पाता की कौन गद्दार है और कौन देश भक्त है और कौन देश को बचाने के लिए अपनी जान की बड़ी लग रहा है यह तो फिल्म देखने पर ही पता लग सकता है
फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्म के ट्रेलर में एक बात का इशारा तो साफ नजर आता है कि फिल्म खुफिया सस्पेंस और थर्ड से बनी फिल्में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है इस फिल्म को 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था फिल्म के मेकर ने यह दावा किया है फिल्म खुफिया एक दमदार फिल्म लग रही है.
खुफिया फिल्म के किरदारों के नाम क्या-क्या है
5 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म खुफिया के मुख्य किरदार तब्बू अली, फजल, वामीका, गब्बी, आशीष विद्यार्थी, विजयकांत कोहली, अतुल कुलकर्णी, अजमेरी हक, ललित परीमुं, शताफ फिगार और नवनीर्द बहल है.
खुफिया फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?
खुफिया फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं जिन्होंने यह सस्पेंस भरी फिल्म बनाई है।
खुफिया फिल्म का रिलीज होने का प्लेटफार्म कौन सा है?
खुफिया फिल्म का रिलीज होने का प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स है।
खुफिया फिल्म को कितनी रेटिंग मिली थी?
खूबियां फिल्म को चार की रेटिंग मिली थी।
खुफिया फिल्म की समय अवधि कितनी है?
खुफिया फिल्म की समय अवधि 2 घंटे 37 मिनट है।
खुफिया फिल्म के लेखक कौन-कौन है?
खुफिया फिल्म के लेखकों के नाम रोहन नरूला और विशाल भारद्वाज दोनों ने मिलकर लिखि है।
खुफिया फिल्म का निर्माता कौन है?
खूबियां फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज है ।
खुफिया फिल्म में तब्बू ने किसका किरदार निभाया है?
खुफिया फिल्म न मैं अभिनेत्री तब्बू ने एक रॉ एजेंट का दमदार किरदार निभाया है।
खुफिया फिल्म में अली फजल ने किसका किरदार निभाया है?
फिल्म खुफिया में अली फजल ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है।
खुफिया फिल्म के ट्रेलर पर फैंस का कैसा रिएक्शन रहा था
फिल्म खुफिया नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक सस्पेंस भारी फिल्म है इसके ट्रेलर पर लोगों ने कमेंट किया और लाइक किया है और साथ ही ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है यहां हथियार के रूप में एक अलग ही जंग है जिसको खुफिया कहते हैं इन जासूसों की दुनिया में गद्दार को सामने लाना जाना चाहिए ऐसे में एक यूजर ने लिखा है दिलचस्प ट्रेलर और एक अन्य यूजर्स ने लिखा है यह एक निश्चित ही छोटा मास्टरपीस है।