Yodha Movie 2024: बॉलीवुड के मशहूर सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की आने वाली फिल्म योद्धा के गाने का टीजर रिलीज हो गया है इस गाने को सुनकर लोग इसकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं यह गाना “तेरे संग इश्क हुआ” लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है इसके साथ-साथ इसका ट्रैक कब रिलीज हुआ, यह जानकारी भी दी जाने वाली है चलीये जानते हैं Yodha Movie से जुड़ी कुछ बातें
राशि खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि आगामी Yodha Movie को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में चल रहे हैं और सिद्धार्थ की यह Yodha Movie लोगो को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रही है लेकिन अभी यह Yodha Movie सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई है उससे पहले ही लोगों ने इस फिल्म की तारीफ करना चालू कर दिया है और उनके फैंस इस Yodha Movie का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह भरा हुआ है.
Love Track Song Of Siddharth Malhotra’s Film Yoddha
सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie का लव ट्रैक सॉन्ग तेरे संग इश्क हुआ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस फिल्म में दिए गाने में तेरे संग इश्क में सिद्धार्थ मल्होत्रा सॉन्ग राशि खन्ना के बीच रोमांस और केमिस्ट्री बहुत ज्यादा आनंददायक दिखाई पड़ रही है इसके साथ करण जौहर ने इस पूरे लव ट्रैक का रिलीज होने की जानकारी से भी पर्दाफाश कर दिया है.
Love Track Song ”Tere Sang Ishq Hua” Singers
Yodha Movie का गाना तेरे संग इश्क हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie आने वाली है यह एक बहू परीक्षित फिल्म है इस फिल्म का लव ट्रैक तेरे संग इश्क हुआ लोगों का दिल जीतने वाला है यह लव ट्रैक 7 मार्च 2024 को रिलीज हुआ है इस बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय लव ट्रैक को अरिजीत सिंह और नीति मोहन की बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली जोड़ी ने गया है यह गाना लोगों के मन को इतना बाहर है कि वह उसमें खो जाते हैं और गाने को सुनकर फैंस एक संगीत में उपहार का आनंद उठाते हैं
Teaser of the song Tere Sang Ishq Hua From Siddharth Malhotra’s Film Yoddha
सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के सहित फैंस उनकी खूबसूरत और प्यार भरी केमिस्ट्री को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं यह गाने का टीचर लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा धूम मचा रहा है और आनंद का अनुभव कर रहा है इसमें प्यार और रोमांस भारी केमिस्ट्री दी गई है Yodha Movie का यह टीजर बहुत ज्यादा भावनात्मक और आश्चर्य रूप में मनोरम संगीत वीडियो का संकेत दे रहा है इस गाने के लिरिक्स तेरे संग इश्क हुआ कुणाल वर्मा ने लिखे हैं और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है.
Yodha Movie Release Date
सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie के निर्माता करण जौहर हैं, करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस गाने की घोषणा की है जो गाना आप सुन रहे हो तेरे संग इश्क हुआ. इस Yodha Movie का गाना तेरे संग इश्क हुआ की चार्ट होने और संगीत प्रेमियों के बीच बहुत ज्यादा केमिस्ट्री बनाने वाला है सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
Yodha Movie Cast
इस Yodha Movie का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर किया है सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha Movie का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ,हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता के साथ-साथ शांतिपूर्वक हुआ है फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा राशि खन्ना और दिशा पटानी अभिनेता और अभिनेत्रीयो ने अपनी अहम भूमिका निभाई है आगे जब फिल्म रिलीज होगी तो देखने को मिलेगी जब आप इन दोनों की केमिस्ट्री का आनंद उठा सकते हैं।